स्वस्थ कलीसिया क्या है? (What Is a Healthy Church?)
इस पुस्तक के लेखक मार्क डेवर, स्वस्थ कलीसया की मुख्य विशेषताओं को पहचानने में विश्वासियों की सहायता करते हैं जैसे किः अर्थप्रकाशात्मक प्रचार, बाइबलीय ईश्वरविज्ञान और सुसाचार की सही समझ। इसके बाद डेवर हमें अपनी कलीसियाओं में इन्हीं विशेषताओं को विकसित करने की बुलाहट देते हैं। नए नियम के लेखकों के उदाहरण का अनुसरण करते हुए तथा पास्टरगणों एवं कलीसिया में उपस्थित होने वाले सदस्यों को सम्बोधित करते हुए, डेवर सभी विश्वासियों को स्थानिय कलीसिया को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हुए चुनौती देते हैं। यह पुस्तक, स्वस्थ कलीसिया क्या है?, हम में से प्रत्येक को ख्रीष्ट की देह में परमेश्वर प्रदत्त भूमिकाओं को पूर्ण करने के लिए हमें ऐसे सत्य तथा व्यावहारिक सिदान्त प्रदान करती है जो कालातीत हैं।
Discover more from Christian Stall
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Reviews
There are no reviews yet.